Thursday, September 9, 2010

..................भारी बारिश के कारन घेड में तबाही ................




Justify Full
माननीय मुख्य मंत्री श्री आप पूरा गुजरात घुमे है.इस लिए आप को ज्यादा बताना तो में मुनासिफ नहीं मानता हूँ. पर इतना कहना चाहता हूँ,के पोरबंदर जूनागढ़ राजकोट जामनगर में भारी बारिस के कारन तबाही जेलनी पड़ी है.मगर ये तबाही से सबसे ज्यादा नुकसान पोरबंदर कुतियाना मंगरोल रानावाव के विस्तार में (घेड) के नामसे जाने जाने वाले विस्तार में हुआ है.क्यों के सौराष्ट्र की सबसे बड़ी नदी भादर,ओजत,मिन्सार,मधुवंती यहाँ से समुद्र में मिलती है और आगे हुयी भरी बारिश के कारन ये नदियों ने यहाँ ताबबाही पैदा कर राखी है.और नीले अकाल की परिस्थिति पैदा हो गई है.यहाँ के किसान जमीं में आजतक कुछ बो नहीं पाए है.हर साल में कोई न कोई आपदा से ये प्रदेश परेसान है.आजतक कोई अच्छी नेतागिरी नहीं मिल पाने पर यहाँ के विकटतम प्रश्न का कोई निराकरण नहीं आया है.85 % जमीन पर आज भी पानी भरा हुआ है.बड़े जमींदारो को कोई तकलीफ नहीं है परंतु छोटे किसानो का और रबारी समाज के मालधारी (चरवाहों) का हल बुरा है.यहाँ के एक एक गाव में कमसे कम हजारो की संख्या में पशुधन का विनाश हो गया है.क्यों के पुरे विस्तार में हरो की तादात में घेटे,भेस,गाय,बेल मर गए है,अकेले मेरे गाव में 1000 घेटे मर गये है,इस लिए आप साहेब इस एरिया के किसान को 100 % फसल जो संपूर्ण फेयिल है.उन का फसल की 100 क्लेयिम पास करने की कृपा करे और मालधारी परिवारों को जो पशुधन का नुकसान हुआ है.उन की सरकार की और से कोई योजना के तहत नुकसान रहत मिले ऐसी काम हाथ धरने के लिए मेरी आप से नम्र विनती है.

राजू ओडेदरा.....Mo ........ 98256 52328
email ......rajuodedra@rocketmail.com